उद्धव सरकार को नहीं मिला भाई राज ठाकरे के विधायक का वोट

महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव सरकार ने फ्लोर टेस्ट को पास कर लिया है. उद्धव सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने वोट किया, जबकि चार विधायक तटस्थ रहे. तटस्थ का मतलब किसी भी पक्ष में वोट नहीं डालना है. तटस्थ रहे विधायकों में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के विधायक राजू पाटिल शामिल हैं. बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट से पहले वॉक आउट कर दिया था.