बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इस दौरान मायावती ने सूबे में अपराध नियंत्रण करने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का अनुरोध किया.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से कहा, 'सूबे में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. महिला होने के नाते मैं इसको लेकर बेहद चिंतित हूं और आपसे अनुरोध है कि राज्यपाल होने के साथ ही आप एक महिला हैं. लिहाजा आप जनचिंता का उचित संज्ञान लेकर राज्य सरकार को सचेत करें.'
मायावती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को व्यापक जनहित में सामान्य बनाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाएं और दखल दें. यूपी को आज उसकी जरूरत आन पड़ी है.'