एक योद्धा के रूप में दिखा सैफ अली खान का अवतार, काजोल और अजय देवगन ने रिलीज किया 'तानाजी' का नया पोस्टर

अभिनेता अजय देवगन व अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया के जरिए आगामी फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में सैफ अली खान के योद्धा लुक वाले पोस्टर को साझा किया।


जारी किए गए पोस्टर में सैफ हाथों में तलवार लिए बैठे नजर आ रहे हैं। अजय ने लिखा, उदयभान के दरबार में गलती की माफी नहीं सिर्फ सजा मिलती है, तानाजी द अनसंग वॉरियर, 10 जनवरी 2020 को सिनेमा घरों में, तानाजी द अनसंग वॉरियर ट्रेलर 19 नवंबर को।


'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में अजय एक बार फिर अपनी पत्नी काजोल के साथ नजर आएंगे। फिल्म में शरद केलकर और पंकज त्रिपाठी भी हैं।